छह साल की स्वरा की बल्लेबाजी देखकर फैन हुए दिग्गज
नई दिल्ली छह साल की एक बच्ची है। स्वारा गुराव। पुणे में रहती है और क्रिकेट की दीवानी है। स्वरा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह घर के अंदर अपने भाइयों के साथ क्रिकेट खेल रही है। उसके खेलने का तरीका बड़े-बड़ों को हैरान कर रहा है। इस वीडियो को देखकर न्यूजीलैंड के पूर्व कोच और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के निदेशक बहुत प्रभावित हुए। हेसन इस युवा लड़की की मजबूत तकनीक के दीवाने हो गए और उन्होंने सोशल मीडिया साइट टि्वटर पर इसका वीडियो साझा कर दिया। इस वीडियो में स्वरा गेंद को आराम से हिट कर रही है। छह साल की बच्ची का फुटवर्क भी कमाल का है। वह गेंद के पीछे लाइन में आकर सीधे बल्ले से खेलती नजर आ रही है। हेसन ने ट्वीट किया, 'नाम याद रखना' न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर ग्रांट एलियट ने वीडियो पर कॉमेंट किया, 'डिफेंस मजबूत होना चाहिए क्योंकि अगर इन्होंने गेंद मिस की तो बॉल उनके पीछे टीवी स्क्रीन को लग सकती है।' इस पर हेसन ने मजाक में कहा कि तुम बहुत जल्दी नतीजे पर पहुंच रहे हो। भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज भी स्वरा के खेल से प्रभावित हैं। मिताली ने लिखा है प्रतिभाशाली बच्ची। इस वीडियो को रिट्वीट किया है। स्वरा पिछले दो सालों से क्रिकेट खेल रही हैं। फिलहाल लॉकडाउन की वजह से वह घर में अपने भाइयों के साथ प्रैक्टिस कर रही हैं। उनकी पोजिशन और कंट्रोल गजब का है।
from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/3eVTQNa
No comments