Recent Posts

19 गेंद पर फिफ्टी, भज्जी बोले 'सिंह इज किंग'

नई दिल्लीकोरोना वारयस से बचाव के तौर पर देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है और इसी के चलते खेल जगत की दिग्गज हस्तियां भी अपने-अपने घरों पर समय बिता रही हैं। कोरोना के कारण खेल से जुड़ी तमाम गतिविधियां ठप पड़ी हैं और कई क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़े हैं। इसी तरह भारतीय ऑफ स्पिनर ने भी आईपीएल का अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया। हरभजन का यह वीडियो आईपीएल के 2015 साल वाले सीजन का है जब वह मुंबई इंडियंस से खेल रहे थे। 12 अप्रैल 2015 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए हरभजन ने 19 गेंदों पर पचासा जड़ दिया था। यह वीडियो उसी मैच का है। फैंस के बीच 'भज्जी' से मशहूर हरभजन के इस वीडियो में बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा है, वह 'सिंह इज किंग' फिल्म का है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, 'आईपीएल।' हरभजन का तूफानी पचासा, फिर भी मैच में हारी मुंबई टीम इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हार झेलनी पड़ी थी। किंग्स इलेवन पंजाब ने कप्तान जॉर्ज बैली (61*) के तूफानी अर्धशतक की बदौलत 5 विकेट पर 177 रन बनाए थे, लेकिन 178 रन के टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई टीम 7 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। हरभजन ने 24 गेंदों पर 64 रन की अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के लगाए और वह पारी के अंतिम ओवर की 5वीं गेंद पर आउट हुए।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2Kvx5BP

No comments