Recent Posts

'विराट कोहली को लोग नीचा क्यों दिखाना चाहते हैं?'

हिंडोल बसु, नई दिल्लीपूर्व भारतीय क्रिकेटर और BCCI की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के सदस्य भारतीय कप्तान के आलोचकों पर बिफरे हुए हैं। उन्होंने सवाल किया है कि आखिर क्यों लोग कोहली की फील्ड पर आक्रामक शैली की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि वह समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा क्या है कि लोग विराट को नीचा दिखाना चाहते हैं। क्राइस्टचर्च टेस्ट के दूसरे दिन केन विलियमसन जब पहली पारी में आउट होकर लौटे तो विराट कोहली ने बहुत उग्र अंदाज में जश्न मनाया। विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भी मीडिया से उलझते दिखे थे, जब उनसे हार की वजहों और मैदान पर हुईं बातों के बारे में सवाल किया गया था। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ था। दो वर्ष पहले सितंबर, 2018 में टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार ने उनसे जब सवाल किया था तो उन्होंने अपना आपा खोते हुए कहा था- बार-बार मुझे निशाना बनाया जाता है। इस पर मदन लाल ने कहा- मुझे समझ नहीं आता लोग विराट को नीचा क्यों दिखाते हैं। पहले यही लोग कहते थे भारतीय आक्रामक नहीं होते उन्होंने कहा, 'पहले तो सभी आक्रामक कप्तान चाहते थे। अब हमारे पास कोहली हैं तो लोग चाहते हैं कि वह अपनी आक्रामकता पर रोक लगाएं। विराट का फील्ड पर किया गया व्यवहार मुझे पसंद है। पहले लोग कहते थे कि भारतीय फील्ड पर आक्रामक नहीं होते अब विराट आक्रामक हैं तो लोग कहते हैं कि वह इतने आक्रामक क्यों हैं? मुझे विराट पसंद हैं और हमें वैसा ही कप्तान चाहिए।' न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म से जूझे विराट विराट कोहली का न्यूजीलैंड दौरा उतना बेहतर नहीं रहा था। उन्होंने टेस्ट सीरीज के दौरान 4 पारियों में महज 38 रन बनाए थे। यही नहीं, पिछले 7 लिमिटेड ओवर के मैचों में वह सिर्फ एक बार 50 का आंकड़ पार कर सके हैं। 2014 में इंग्लैंड दौरे पर 10 पारियों में महज 134 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड में वह उसी तरह की पेरशानी में दिखे थे। हालांकि, इस बारे में मदन लाल कहते हैं- मुझे भरोसा है वह और भी मजबूती से वापसी करेंगे। धोनी पर ये बोले दूसरी ओर, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए धोनी के भविष्य के बारे में पूछने पर मदन लाल ने कहा, 'धोनी को टीम में लेना चयनकर्ताओं का काम है। मुझे नहीं पता उनके मन में क्या चल रहा है।' बता दें कि पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी को हाल ही में टीम इंडिया का नया चीफ सिलेक्टर चुना गया है।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/39Sf3EG

No comments