Recent Posts

India vs Australia: वॉन ने कहा, मिडल ऑर्डर है टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम पर निशाना साधा है। वॉन ने कहा कि मिडल ऑर्डर की कमजोरी टीम इंडिया की परेशानी का सबसे बड़ा सबब है। वॉन ने कहा कि टीम के इंजन रूम में पावर की कमी है। वॉन ने इस ओर भी इशारा किया कि कैसे भारतीय टीम पिछले दो 50 ओवर वर्ल्ड कप टूर्नमेंट में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम में कंगारू टीम के सामने पूरी तरह पस्त नजर आई थी। सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को राजकोट में खेला जाएगा। वॉन ने ट्वीट किया, 'यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वनडे इंटरनैशनल में भारतीय टीम किस तरह जवाब देती है। अगर वह ईमानदारी से विचार करें तो पाएंगे कि पिछले दो वर्ल्ड कप में वह अंडरअचीव रहे। मेरी नजर में इंजन रूम यानी मिडल ऑर्डर में पावर की कमी इसका एक बड़ा कारण है। उनके पास मेजबान के चैंपियन बनने की परंपरा को कायम रखने के लिए तीन साल का वक्त है।' गौरतलब है कि 2023 के क्रिकेट विश्व कप का आयोजन भारत में ही होगा। पहले वनडे इंटरनैशनल में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। भारत की पूरी टीम 49.1 ओवर में 255 रनों पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 258 रन बनाकर मैच जीत लिया। सिर्फ 37.4 ओवरों में ही ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य हासिल कर लिया। नंबर चार पर अपनी जगह पक्की करते नजर आ रहे थे लेकिन कोहली ने बीते मुकाबले में खुद उस स्थान पर बैटिंग करने का फैसला किया। इसके बाद मिडल ऑर्डर को लेकर चली आ रही बहस एक बार फिर शुरू हो गई। और टीम इंडिया का नंबर चार कौन हो यह सवाल एक बार फिर पूछा जाने लगा। भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रोफी जीती थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रोफी का खिताब जीता था। इसके बाद टीम दो बार फाइनल और तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी के सेमीफाइनल तक का ही सफर तय कर पाई है। भारतीय टीम ने 2014 में वर्ल्ड टी20 के फाइनल में उसे श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा। 2017 के फाइनल में उसे पाकिस्तान से हार मिली। वर्ल्ड कप 2015 में वह सेमीफाइनल, 2016 वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल और 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक ही पहुंच सकी।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2FZHe7e

No comments