अनुबंध में पहली बार बीसीसीआई ने किया टी20 पर भी विचार
अरानी बसु, नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2019-20 के लिए नए केंद्रीय अनुबंध देने के लिए अपने तयशुदा पैमाने से हटकर काम किया है। बोर्ड ने अनुबंध देने में 10 टी20 इंटरनैशनल का एक नया पैमाना बनाया है जो हालांकि पिछले अनुबंधों में शामिल नहीं थी। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, हालांकि मापदंड में इस बदलवा को बोर्ड ने अभी आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'चयनकर्ताओं को इन टी20 विशेषज्ञों के साथ आगे बढ़ने को कहा गया है। इसे अगली बैठक में अनुमति भी मिल जाएगी।' केंद्रीय अनुबंध आम तौर पर पिछले सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है। यह सीजन अक्टूबर से सितंबर तक चलता है। इसे भी पढ़ें- जब अक्टूबर 2018 से सितंबर 2019 के बीच खिलाड़ियों को अनुबंध दिया गया था तब बोर्ड ने खेले गए टी20 इंटरनैशनल मैचों के बारे में विचार नहीं किया था। चयनकर्ताओं ने तीन टेस्ट और 8 वनडे इंटरनैशनल मैचों के मानदंड को ही अपनाया था। एक सूत्र ने बताया, 'बोर्ड अगले दो साल में होने वाले दो टी20 वर्ल्ड कप के बारे में सोचकर ही काम कर रहा है। इसलिए वे खिलाड़ी जिन्होंने 2019 वर्ल्ड कप के बाद सीमित ओवरों के प्रारूप में बेहतर प्रदर्शन किया है, जैसे- दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर- को अनुबंध में शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के संभावितों के तौर पर देखा जा रहा है। केएल राहुल को भी ग्रेड बी से ए में प्रमोट किया गया है। इस प्रमोशन की बड़ी वजह सफेद-बॉल के प्रारूप में उनका प्रदर्शन ही है।' इसे भी पढ़ें- हालांकि चयनकर्ताओं ने सैनी को अपवाद के रूप में शामिल किया है जिन्होंने अभी तक 10 टी20 इंटरनैशनल मैच नहीं खेले हैं। क्रुणाल पंड्या को अनुबंध में शामिल नहीं किया गया है। मिताली को ग्रेड बी में शामिल किया गया भारत की सबसे अनुभवी महिला क्रिकेटर मिताली राज ने चूंकि टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है इसलिए उन्हें ग्रेड बी का अनुबंध दिया गया है। हरियाणा की 15 साल की युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को ग्रेड सी अनुबंध में शामिल किया गया है। बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध 2019-2020 ग्रेड A+ ( ₹ 7 करोड़): विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह ग्रेड A (₹ 5 करोड़): आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, केएल राहुल ग्रेड बी (₹ 3 करोड़): उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या, ऋद्धिमान साहा, मयंक अग्रवाल ग्रेड सी (₹ 1करोड़): केदार जाधव, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर
from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2R1PqdA
No comments