आयरलैंड ने पहले टी20 में वर्ल्ड चैंपियन विंडीज को हराया
सेंट जॉर्जआयरलैंड ने सलामी बल्लेबाज पाल स्टर्लिंग के करियर की सर्वश्रेष्ठ 95 रन की पारी की मदद से तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में वर्ल्ड चैंपियन वेस्ट इंडीज को चार रन से हरा दिया। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 208 रन बनाए। स्टर्लिंग ने 47 गेंद की पारी में छह चौके और आठ छक्के जड़े। उन्होंने केविन ओ ब्रायन (48) के साथ पहले विकेट के लिए 154 रन की साझेदारी की। मेजबान टीम ने जवाब में दस ओवर के भीतर सिर्फ दो विकेट खोकर 100 रन बना लिए थे लेकिन मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ। वेस्ट इंडीज को आखिरी ओवर में 15 रन की जरूरत थी। हरफनमौला जोश लिटिल ने इस ओवर में ड्वेन ब्रावो समेत दो विकेट लिए। पढ़ें, आखिरी गेंद पर पांच रन की जरूरत थी और सात विकेट गिर चुके थे। हेडन वाल्श ने हवाई शॉट खेला लेकिन जीत नहीं दिला सके। आयरलैंड की टी20 क्रिकेट में वेस्ट इंडीज पर यह दूसरी जीत है। इससे पहले वेस्ट इंडीज ने वनडे सीरीज 3-0 से जीती थी। वेस्ट इंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज एविन लुईस ने 28 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों के साथ 53 रन बनाए। कैरेबियाई कप्तान कायरन पोलार्ड ने 15 गेंद में 31 रन की पारी खेली।
from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2Nwz3ng
No comments