टेस्ट क्रिकेट में टॉस बंद किया जाए: डु प्लेसिस

जोहानिसबर्गभारत के खिलाफ सीरीज में लगातार तीनों टॉस हारे साउथ अफ्रीका के कप्तान इतने परेशान हो गए कि उन्होंने सुझाव दे डाला है कि पांच दिनी प्रारूप में टॉस खत्म ही कर दिया जाना चाहिए। भारत ने टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हराया। डु प्लेसिस ने स्वीकार किया कि उनकी टीम में मानसिक दृढता की कमी थी। उन्होंने कहा कि तीनों मैच में टॉस हारने से मुश्किल दिख रहा काम नामुमकिन हो गया। उन्होंने कहा, ‘हर टेस्ट में उन्होंने पहले बल्लेबाजी की और 500 रन बना डाले। अंधेरा होने के समय उन्होंने पारी घोषित की और तीन विकेट ले डाले। ऐसे में तीसरे दिन आप पर दबाव रहता है। हर टेस्ट मानो ‘कॉपी और पेस्ट’ हो गया था।’ उन्होंने कहा कि टॉस खत्म कर देने से टीमों को विदेशी सरजमीं पर बेहतर तरीके से खेल पाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘हमने जिस तरीके से आखिरी टेस्ट खेला, उससे यह जाहिर था। हमने शुरूआत अच्छी की लेकिन सीरीज में लंबे समय तक दबाव में रहने के बाद हम इतना बुरा खेलने लगे।’
from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2Jtw7G2
No comments