Recent Posts

हवा के खराब स्तर के बावजूद दिल्ली में ही होगा भारत और बांग्लादेश का टी20 इंटरनैशनल

नई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने साफ कर दिया है कि और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टी20 इंटरनैशनल मुकाबला राजधानी दिल्ली के पर ही खेला जाएगा। हालांकि दिवाली के बाद बढ़े वायु प्रदूषण के चलते पहले इसका स्थान बदलने की संभावना जताई जा रही थी। बीसीसीआई सूत्र ने कहा, 'हमने दिल्ली पलूशन कंट्रोल कमिटी से परमिशन ले ली है और उन्होंने कहा है कि 3 नवंबर को वातावरण साफ रहेगा इसलिए हमने उनकी सलाह के बाद मैच दिल्ली में कराने का फैसला किया है।' अगर प्रदूषण की समस्या बढ़ गई तब क्या किया जाएगा, इस सवाल पर बीसीसीआई सूत्र ने कहा, 'फिलहाल सब कुछ फिक्स है और मुझे नहीं लगता कि प्लान में कोई बदलाव होगा।' सिस्टम ऑफ एयर क्वॉलिटी ऐंड वेदर फॉरकास्टिंग ऐंड रिसर्च (सफर) के मुताबिक दिवाली की अगली सुबह, सोमवार को, दिल्ली की हवा का स्तर 'बहुत खराब' तक पहुंच गया। 0 से 50 के बीच के AQI (एयर क्वॉलिटी इंडेक्स) को अच्छा माना जाता है। 51 से 100 को 'संतोषजनक', 101 से 200 को 'मध्यम' 201 से 300 तक 'खराब' और 301 से 400 तक 'बहुत खराब' और 500 से ऊपर को 'खतरनाक' माना जाता है। दिवाली के बाद दिल्ली के सबसे प्रदूषित इलाकों में दिल्ली यूनिवर्सिटी (नॉर्थ कैंपस), पूसा, रोहिणी-पंजाबी बाग, वजीरपूर, जहांगीर पुरी और बवाना शामिल रहे। हवा की खराब क्वॉलिटी दिल्ली के लिए हमेशा से ही बड़ी परेशानी की वजह रहा है। दिसंबर 2017 में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को दिल्ली में टेस्ट मैच के दौरान काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। यहां तक कि उन्होंने फील्डिंग के दौरान मास्क तक पहना था। बांग्लादेश भारत दौरे पर तीन टी20 इंटरनैशनल मैच और दो टेस्ट मैच खेलेगी। दौरे का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली में खेला जाएगा।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2BPvbrc

No comments