Recent Posts

इतिहास में आज: युवी ने जड़े एक ओवर में 6 छक्के

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट में का योगदान काफी अहम है। हाल ही में इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले युवराज सिंह की कई पारियों को टीम इंडिया की यादगार जीत के लिए हमेशा याद किया जाएगा। ऐसी ही एक पारी पहले टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ इस स्टाइलिश लेफ्टहैंडर के बल्ले से निकली थी। युवी ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड की कुछ ऐसी धुनाई की कि एक ओवर में उन्होंने छह छक्के जड़ डाले। आपको बता दें युवराज सिंह के करियर का यह ऐतिहासिक लम्हा 12 साल पहले आज ही के दिन (19 सितंबर 2007) साउथ अफ्रीका के किंग्समीड मैदान पर घटा था। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय पारी का यह 19वां था, जिसे इंग्लैंड के युवा तेजगेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड फेंक रहे थे। यहां युवी ने ऐसा बल्ला चलाया कि मैदान की चारों दिशाओं में 6 की 6 गेंदों को सीधे सीमा रेखा के बाहर का रास्ता दिखा डाला। इस मैच में उन्होंने टी20 इंटरनैशनल में 12 गेंदों पर हाफ सेंचुरी भी लगाई थी, जो टी20 इंटरनैशनल का आज भी वर्ल्ड रेकॉर्ड है। यह टी20 इंटरनैशनल में पहला और सभी फॉर्मेट की क्रिकेट में चौथा मौका था, जब किसी बल्लेबाज ने एक ओवर की छह गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाए हों। युवी के तूफान से पहले भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की थी। वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर ने क्रमश: 68 और 58 रन बनाए। दोनों ने पहले 14 ओवर में साझेदारी कर पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े। ओपनर्स की तेज शुरुआत के बाद भारत का लक्ष्य बड़ा स्कोर चाहिए था। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह ने आखिरी चंद ओवरों में इंग्लैंड के खिलाफ जमकर हमला बोला। युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की पहली गेंद पर मिडविकेट पर छक्का लगाकर अपने अभियान की शुरुआत की। अगले गेंद को स्केअर लेग के ऊपर से फ्लिक किया। ब्रॉड की तीसरी गेंद ऑफ-साइड पर थी युवराज ने एक और छक्का जड़ा। चौथी गेंद कमर तक फुल टॉस थी, जिसे उन्होंने आसानी से सीमा रेखा के पार भेजा। पांचवीं गेंद पर ब्रॉड ने ओवर द विकेट आकर गेंद की दिशा और लेंथ बदलने की कोशिश की लेकिन इस बार भी नतीजा नहीं बदला। छठी गेंद पर भी छक्का लगाकर युवराज ने अपना नाम रेकॉर्ड बुक में दर्ज कर लिया।


from Cricket News in Hindi, Cricket Updates, Live Scorecard, Schedules, Results, Teams and Points Table – Navbharat Times https://ift.tt/2QiiXl0

No comments