ग्रीस में 55 साल की एक महिला हवा वाले गद्दे समेत समुद्र में बह गई, लेकिन 21 घंटे बाद उसे बचा लिया गया। रूस की सैलानी ओल्गा कुल्दो को विमान से समुद्री सीमा पर नजर रखने वालों ने देखा। सर्द रात और दिन में तेज धूप में रहने से उनकी तबीयत खराब हो गई, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।
No comments